हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में बुधवार को मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - चंडीगढ़ कोरोना समाचार

चंडीगढ़ में बुधवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 619 हो गई है.

19 new corona patient found in Chandigarh
19 new corona patient found in Chandigarh

By

Published : Jul 15, 2020, 10:39 PM IST

चंडीगढ़:शहर में कोरोना वायरस के बढ़ने की रफ्तार तेज हो गई है. बुधवार को चंडीगढ़ में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ शहर मे कुल संकर्मितों की संख्या 619 पहुंच हो है. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 149 है. जबकि बुधवार को सेक्टर 19 के रहने वाले 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक ये व्यक्ति कोरोना के अलावा दिल की बीमारी से भी पीड़ित था और पिछले 3 दिनों से पंचकूला के सरकारी अस्पताल में दाखिल था.

बुधवार को मिले मरीज सेक्टर-46, सेक्टर-25, सेक्टर-63, सेक्टर- 29, सेक्टर-48, सेक्टर-19, सेक्टर-38, बुडैल, धनास रायपुर खुर्द, खुड्डा अलीशेर और बापुधाम से मिले. इसके अलावा बुधवार को 13 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिनमें एक डेढ़ साल और एक ढाई साल का बच्चा भी शामिल है. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 459 हो गई है. जबकि कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 10,050 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है जिसमें से 9885 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है दो सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था जबकि 44 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें-हर गांव में बनेंगे यूथ क्लब, आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को दे रहे हैं कोचिंग- खेल मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details