भिवानी:जिले के लोहारू क्षेत्र में एक लड़की और उसके माता-पिता को निजी स्कूल से निकालने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी मामले में गुरुवार को बच्ची की मां ने डीईओ कार्यालय के बाहर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही एसपी ने महिला को अस्पताल पहुंचवाया और महिला के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने की बात कही है.
कार्रवाई न होने से आहत महिला ने निगला जहर, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-भिवानी के किसान इस तरह होंगे मालामाल! परंपरागत खेती छोड़ बागवानी की ओर बढ़े धरतीपुत्र
ये है मामला
बता दें कि पूरा मामला करीब दो महीने पुराना है. बच्ची की मां और पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी जिस निजी स्कूल में पढ़ती थी, वहां के एक अध्यापक ने उनकी बेटी से फोन पर अश्लील बात की.
इस दंपति का आरोप था कि जब अध्यापक की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई तो प्रबंधन ने अध्यापक का पक्ष लिया और उनकी बेटी को बदनाम कर स्कूल से निकाल दिया.
इस मामले में महिला थाने में पर्चा दर्ज हुआ और आरोपी अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन स्कूल निदेशक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. इसी से आहत होकर बच्ची की मां ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है.
इस मामले पर एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि फिलहाल महिला की हालत को गंभीर देखते हुए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सीएमओ से बात की है और सीएमओ ने बताया है कि महिला की हालत खतरे से बाहर है. एसपी ने बताया कि महिला के होश में आने और बयान देने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.