भिवानी:पुराना हाऊसिंग बोर्ड में बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के चलते स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है.
भिवानी निवासी अमर और गंगादेवी ने बताया कि बारिश के कारण उनका घर डूबने की कगार पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि वे यहां पर किराये के मकान में रहते है. उनकी न तो विभाग सुनवाई कर रहा है और न ही मकान मालिक. उन्होंने कहा कि मकान मालिक तो धमकी भी देता है कि रहना है तो रहो, वरना बकाया किराया देकर घर खाली कर दें.