हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बढ़ती गर्मी से आम आदमी पर पड़ी दोहरी मार, सब्जियों के रेट हुए दोगुने - haryana

बढ़ती गर्मी से जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. वहीं गर्मी के कारण आम आदमी दोहरी मार झेल रहा है. जहां आम आदमी बिजली, पानी व बीमारियों से परेशान है तो वहीं गर्मी के कारण सब्जियां महंगी होने की वजह से उसकी जेब पर भी बोझ पड़ रहा है.

vegetables rate in haryana hiked

By

Published : Jun 9, 2019, 3:19 PM IST

भिवानी: तस्वीरों में दिखाई दे रहा ये नजारा सब्जी मंडी का है. यहां हर रोज हजारों लोग सब्जी लेने आते थे, लेकिन बढ़ती गर्मी में यहां भी लोगों की संख्या हजारों से घट कर सैंकड़ों में रह गई है. जहां पैर रखने की जगह नहीं होती थी वहां आज लोग आसानी से खरीदारी कर रहे हैं. इसका कारण है पिछले 3-4 दिनों में सब्जी का भाव डेढ़ से दो गुणा तक बढ़ना.

सब्जियों के बढ़ते दामों पर क्या कहना है विक्रेताओं और ग्राहकों का, सुनिए.

सब्जियों के बढ़ते भाव का कारण गर्मी में सब्जियों के उत्पादन में कमी आना और गर्मी में सब्जी का बड़ी मात्रा में खराब होना बताया जा रहा है. सब्जी विक्रेता बताते हैं कि पिछले 3-4 दिनों में हर सब्जी के भाव दो गुणा बढ़ गए हैं. टिंडा 20 रुपये किलो मिलता था जो आजकल 30 रुपये किलो मिल रहा है. विक्रेताओं ने बताया कि मिर्ची 10 रुपये किलो थी जो आज 20 रुपये किलो हो गई है. इसी प्रकार थोक में 6-7 रुपये किलो मिलने वाली प्याज 10-12 रुपये किलो हो गई है.

बात करें नींबू की तो ये भी 40 से अब 70 रुपये किलो मिल रहा है. दो दिन पहले 10 रुपये किलो बिकने वाला करेला आज विक्रेता को 20 और ग्राहक को 25-30 रुपये किलो मिल रहा है. यहां मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि सब्जियों के भाव इतने बढ गए हैं कि कई बार तो हम सब्जी की बजाय पानी से ही रोटी खाना मुनासिफ समझते हैं.

वहीं महिलाओं ने बताया कि भाव अचानक दो गुणा बढ़ने से वो मजबूरी में सब्जी कम मात्रा में खरीदने लगी हैं. उनका कहना है कि हरी सब्जी खाना जरूरी है, रेट बढ़ गए हैं तो अब कम खाकर गुजारा कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details