भिवानी: तस्वीरों में दिखाई दे रहा ये नजारा सब्जी मंडी का है. यहां हर रोज हजारों लोग सब्जी लेने आते थे, लेकिन बढ़ती गर्मी में यहां भी लोगों की संख्या हजारों से घट कर सैंकड़ों में रह गई है. जहां पैर रखने की जगह नहीं होती थी वहां आज लोग आसानी से खरीदारी कर रहे हैं. इसका कारण है पिछले 3-4 दिनों में सब्जी का भाव डेढ़ से दो गुणा तक बढ़ना.
सब्जियों के बढ़ते भाव का कारण गर्मी में सब्जियों के उत्पादन में कमी आना और गर्मी में सब्जी का बड़ी मात्रा में खराब होना बताया जा रहा है. सब्जी विक्रेता बताते हैं कि पिछले 3-4 दिनों में हर सब्जी के भाव दो गुणा बढ़ गए हैं. टिंडा 20 रुपये किलो मिलता था जो आजकल 30 रुपये किलो मिल रहा है. विक्रेताओं ने बताया कि मिर्ची 10 रुपये किलो थी जो आज 20 रुपये किलो हो गई है. इसी प्रकार थोक में 6-7 रुपये किलो मिलने वाली प्याज 10-12 रुपये किलो हो गई है.