भिवानी:भिवानी जिले के कस्बा बहल में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत (Three children died due to drowning in Bhiwani ) हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के कस्बा बहल में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब बनाए जा रहे हैं. इस निर्माणाधीन तालाब में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए सोमवार को सुबह में बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे. इस दौरान तालाब में बनी दलदल में बच्चे धंस गए और तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.