भिवानी: चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक चोर दो एटीएम से रुपये निकालने में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन रोहतक गेट स्थित एटीएम से करीब 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.
भिवानी में चोरों का आतंक, 3 अलग-अलग स्थानों पर एटीएम को निशाना बनाया
भिवानी में चोरों ने रोहतक गेट, बीटीएम चौक और आईटीआई के पास स्थित एसबीआई के तीनों एटीएम को निशाना बनाया, पहचान छुपाने के लिए चोरों ने सीसीटीवी पर कलर स्प्रे भी कर दिया.
चोरी के बाद बंद पड़ा एटीएम
चोरों ने CCTV पर किया कलर स्प्रे
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरों ने चोरी के दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कलर स्प्रे कर दिया है. जिससे उनकी पहचान करने में दिक्कत हो रही है.
जांच में जुटी पुलिस
अधिकारी ने ये भी बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला है कि चोर एक कार में सवार होकर आए थे. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Aug 3, 2019, 1:49 PM IST