भिवानी: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर हरियाणा के नए मतदाताओं को वोट डालने का अवसर प्रदान करने के लिए लगभग एक पखवाड़े तक वोट बनाने का अभियान चलाया गया. इसअभियान के तहत वोट बनवाने का आज आखिरी दिन था.
वोट बनवाने का आज आखिरी दिन, जिला निर्वाचन कार्यालय पर उमड़ी भीड़ - भिवानी
नए मतदाताओं के लिए वोट बनवाने को लेकर शुरू किए अभियान का आज आखिरी दिन था. जिला निर्वाचन कार्यालय पर आज युवाओं की खासी भीड़ रही. युवा अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए उत्सुक नजर आए
भारी संख्या में पहुंचे युवक-युवती
भिवानी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में युवक-युवतियों ने भारी संख्या में पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. इस बारे में जानकारी देते हुए जिला चुनाव तहसीलदार जयवीर सिवाच ने बताया कि एक जनवरी 2019 को आधार तिथि मानकर जो युवा 18 साल की आयु पूरा कर चुके हैं, उन्हें यह अवसर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर दिया गया.
वोट बनवाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक
इसके लिए 12 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. जिसे एक दिन और बढ़ाकर नए वोट बनवाएं गए. इसके लिए बाकायदा टीवी, अखबार और पेंपलेट बांटकर नए वोट बनवाने के लिए आम जनता को जागरूक भी किया गया.