हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: खनन को लेकर डीसी ने टास्क फोर्स की बैठक में दिए ये निर्देश - Submit CCTV Hard Disk

टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ उपायुक्त सुजान सिंह ने बैठक की. जिसके बाद अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए.

टास्क फोर्स के अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jul 3, 2019, 8:09 PM IST

भिवानी:जिले के उपायुक्त सुजान सिंह ने टास्क फोर्स की बैठक की और कहा कि खनन विभाग माइनिंग क्षेत्र में होने वाले खनन की समय-समय पर जांच करें. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि खनन के दौरान नियमों के अनुसार ही काम किया जाए और क्षेत्र में काम करने वाली लेबर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.

आपसी तालमेल बनाकर निशानदेही दुरूस्त करें
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वन विभाग व खनन विभाग आपसी ताल-मेल बनाकर अपने अधीन क्षेत्र की निशानदेही दुरूस्त करें और अपने क्षेत्र में पोल खड़े कर उसकी तारबंदी भी करवाए. उपायुक्त ने खनन अधिकारी, तोशाम के उप पुलिस अधीक्षक और नायब तहसीलदार को खनन क्षेत्र में रास्ते से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

रिवेन्यू पर विशेष नजर रखने के निर्देश
उपायुक्त ने कराधान विभाग के अधिकारी को खनन क्षेत्र से आने वाले रिवेन्यू पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र से माल लेकर निकलने वाली प्रत्येक गाड़ी के माल का बिल चेक किया जाए. क्योंकि आम-तौर पर देखने में आया है कि माल ढुलाई करने वाली अधिकतर गाडियों के पास जीएसटी युक्त पक्का बिल नहीं होता है. जिसकी वजह से सरकार को टैक्स के माध्यम से होने वाली राजस्व प्राप्ति का नुकसान होता है.

15 दिन में CCTV की हार्ड डिस्क जमा करवाएं
उपायुक्त ने मापतोल विभाग के अधिकारी को खनन क्षेत्र में काटों की विडियोग्राफी के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि खनन विभाग समय-समय पर माइनिंग क्षेत्र की जांच जरूर करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि माईनिंग में प्रयोग होने वाला बारूद निश्चित मात्रा में ही प्रयोग किया जाए. इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने खनन विभाग के अधिकारियों को खनन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की हर 15 दिन में हार्ड डिस्क जमा करवाने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details