हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

4 से 19 मई तक विद्यालय डाउनलोड कर सकेंगे 9वीं और 11वीं की एनरोलमेंट सूची - bhiwani news

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 11वीं के लिए एनरोलमेंट (haryana school education board enrolment list) सूची डाउनलोड करने की तारीख जारी कर दी है. सभी मान्यता प्राप्त स्थायी और अस्थायी संस्थान बोर्ड की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

http://10.10.50.70//haryana/02-May-2022/hr-bhi-05-enrollment-list-dry-10003_02052022173927_0205f_1651493367_763.jpg
haryana school education board enrolment list

By

Published : May 2, 2022, 8:01 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सभी स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2021-22 की एनरोलमेंट सूची 4 से 19 मई तक डाउनलोड कर सकते हैं. ये एनरोलमेंट सूची कक्षा 9वीं व 11वीं की होगी. ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने दी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सभी स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय के मुखिया 4 से 19 मई तक शैक्षिक सत्र 2021-22 से जुड़े कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची बोर्ड की वैबसाईट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठों व गुरूकुल की मांग के अनुसार 200 रूपये प्रति सूची जमा करवाने उपरान्त ही डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यालय द्वारा डाउनलोड की गई एनरोलमेंट सूची में दिए गए विवरणों में कोई शुद्धि करवाई जानी है, तो संबंधित विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ व गुरूकुल 31 मई तक व्यक्तिगत तौर पर रिकॉर्ड सहित 300 रूपये प्रति शुद्धि शुल्क के साथ ऑफलाईन करवा सकते हैं.

इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2021 (haryana teacher eligibility test 2021) के अभ्यर्थियों के लिए आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने का एक और मौका दिया है. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 10 मई से 13 मई तक सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का संचालन 18 व 19 दिसंबर 2021 को करवाया गया था. परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी को घोषित किया जा चुका है. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले अभ्यर्थियों को 20 जनवरी से 23 जनवरी तथा परिणाम घोषित होने बाद तीन एवं चार फरवरी, 22 मार्च एवं 24 मार्च को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के अवसर प्रदान किए गए थे.

ये भी पढ़ें-एचटेट परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का एक और मौका, ऐसे उठाएं लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details