हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सक्षम 2.0 परीक्षा: शिक्षा विभाग की सजगता के चलते शांतिपूर्ण और नकल रहित रही परीक्षा - Saksham 2.0 exam ended on Saturday

सक्षम 2.0 से पहले सक्षम परीक्षा का आयोजन भी किया गया था. सक्षम परीक्षा के दौरान चुनिंदा विषयों को ही चुना गया था, जबकि सक्षम 2.0 परीक्षा के दौरान अधिकतर विषयों को शामिल किया गया है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र हर विषय में निपुण हो सकें.

सक्षम 2.0 परीक्षा

By

Published : Sep 8, 2019, 9:14 AM IST

भिवानी:सरकारी स्कूलों में पिछले दो दिनों से आयोजित सक्षम 2.0 परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया. शनिवार को कक्षा 6 से 8 के छात्रों की साइंस, एसएस और प्राथमिक स्कूल के बच्चों की ईवीएस की परीक्षा आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें-JJP-BSP गठबंधन टूटने पर इनेलो का वार, कहा- विपरीत विचारधाराएं ज्यादा दिन नहीं चलती

ये परीक्षा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक सुधार के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारियों की भी उड़नदस्ते की टीम गठित की गई थी.

परीक्षा के दौरान उड़नदस्तों का आवागमन लगा रहा, इससे ये परीक्षा काफी हद तक नकल रहित ही संचालित रही. ध्यान रहे कि सरकारी स्कूल के शिक्षक और छात्र पिछले काफी लंबे समय से इन परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए थे.

सक्षम 2.0 से पहले सक्षम परीक्षा का आयोजन भी किया गया था. सक्षम परीक्षा के दौरान चुनिंदा विषयों को ही चुना गया था, जबकि सक्षम 2.0 परीक्षा के दौरान अधिकत्तर विषयों को शामिल किया गया है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र हर विषय में निपुण हो और वे निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों से भी आगे बढ़ सकें.

खंड शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने बताया कि ये परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में आयोजित करवाई गई थी. परीक्षा काफी शांतिपूर्ण और नकल रहित संपन्न हुई है.

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान बाहरी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. शिक्षकों ने भी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वाह किया है. सक्षम 2.0 परीक्षा के समापन होने के बाद अब देखने वाली बात ये होगी कि बवानीखेड़ा खंड के छात्र इस लक्ष्य को हासिल कर पाते है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details