हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रणजीत चौटाला के बयान पर बोले शिक्षा मंत्री, 'अब बापू-बेटा एंड संस प्राइवेट लि. हुई खत्म' - bhiwani

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता रणजीत चौटाला के हरियाणा में महागठबंधन बनाने वाले बयान पर चुटकी ली है. साथ ही उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर भी प्रतिक्रिया दी है.

ram bilas sharma

By

Published : Jul 29, 2019, 9:05 PM IST

भिवानी: पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रणजीत चौटाला के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में ही महागठबंधन फेल हो चुका है. अब देश की जनता सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. अब बापू-बेटा एंड संस प्राइवेट लि. खत्म हो चुकी है.

क्या कहा था रणजीत चौटाला ने ?
बता दें कि चौधरी देवीलाल के छोटे बेटे और कांग्रेस नेता चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने बीजेपी के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की बात कहा थी. उन्होंने ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस, इनेलो, बीएसपी और जननायक जनता पार्टी को महागठबंधन की कोशिश करनी चाहिए.

यहां देखें वीडियो.

कुलदीप बिश्नोई के घर हुई छापेमारी पर क्या बोले शिक्षा मंत्री ?
वहीं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कुलदीप बिश्नोई के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है. मामला कोर्ट और पुलिस का है इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा. शिक्षा मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखे गए 14 मामलों में से 11 का मौके पर समाधान किया.

एसपी और पुलिस टीम की सराहना की
इस दौरान खास बात ये रही कि इस बैठक में शिक्षा मंत्री ने एक चोर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार करने पर एसपी गंगाराम व उनकी टीम की सरहाना की. वहीं बुढ़ापा पेंशन ना बनने से परेशान एक व्यक्ति पर शिक्षा मंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि अभी तो बुढ़े नहीं हुए हो. पेंशन के लिए क्यों बुढ़े बनते हो, तो पूरे सदन में बैठे अधिकारी व लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details