हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी और कांग्रेस ने किया पिछड़ों के अधिकारों का हनन:राजकुमार सैनी

भिवानी में एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने पिछड़ा वर्ग को संबोधित किया और बीजेपी और कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा.

एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी

By

Published : Sep 15, 2019, 9:23 PM IST

भिवानी:करीब ढाई करोड़ की आबादी वाले हरियाणा प्रदेश में एक करोड़ 83 लाख मतदाता अपनी पसंद की नई सरकार चुनने को तैयार हैं. ऐसे में जनता को साधने के लिए सभी राजनीतिक दल तैयार हैं और विकास कार्यों, रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर एक दूसरे को घेरने में लगे हैं.

बीजेपी और कांग्रेस पर लगाए आरोप
इसी कड़ी में एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी भिवानी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने दलितों के अधिकारों का हनन करने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि 10 साल तक कांग्रेस की सरकार ने ये काम किया और अब मौजूदा बीजेपी सरकार पिछड़ों की अनदेखी कर रही हैं.

सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी एलएसपी
उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि हरियाणा गठन से लेकर आज तक जाति विशेष की सरकार होने के कारण दस प्रतिशत लोगों का 55 प्रतिशत रोजगार पर कब्जा है. सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जिनमें से 45 टिकटें ओबीसी को दी जाएंगी और 18 सीटें अनुसूचित जाति को जबकि 27 टिकटें सामान्य वर्ग के किसी भी जाति के उन लोगों को दी जाएंगी, जो पार्टी की मूल विचारधारा के प्रति समर्पित हैं.

पार्टी नहीं करेगी किसी के साथ गठबंधन
इस दौरान सैनी ने साफ किया है कि उनकी पार्टी अब किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. जल्द ही प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है और यह पार्टी हरियाणा लोगों का विश्वास खो चुकी है. सैनी ने कहा कि बसपा केवल वोट बैंक की राजनीति करती रही है.

बीएसपी ने किया दलित समाज के लोगों को बेचने का काम
बसपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए दलित समाज के लोगों को बेचने का काम किया है. सैनी ने प्रदेश में आयोजित परिवर्तन एवं जागरूकता रथ यात्रा के माध्यम से समाज के दलित और पिछड़ों को एकजुट करने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश के दलितों और पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हरियाणा प्रदेश से गुंडागर्दी का खात्मा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details