हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक सप्ताह में दूर हो जाएगी हरियाणा में बिजली संकट- बिजली मंत्री

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Power Minister Ranjit Chautala) ने प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर बिजली की समस्या को समाप्त करने का दावा किया है. वहीं मंत्री ने धनाना गांव में 33 केवी के बिजली घर का निर्माण कार्य शुरु करवाए जाने की भी घोषणा की.

Ranjit Chautala press conference in Bhiwani
बिजली समस्या पर रणजीत चौटाला

By

Published : Apr 30, 2022, 9:04 PM IST

भिवानी:हरियाणा में इन दिनों लोगों को बिजली की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. प्रदेश में बिजली की समस्या बढ़ती ही जा रही है. भिवानी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (power shortage in haryana) ने कहा है कि आगामी एक सप्ताह में प्रदेश में बिजली का संकट दूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार व निजी कंपनियों से बातचीत हो चुकी है. ऐसे में प्रदेश में एक सप्ताह बाद बिजली संकट समाप्त होने की पूरी उम्मीद है.

रणजीत चौटालाने (Power Minister Ranjit Chautala) कहा कि अप्रत्याशित गर्मी व दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश को बिजली आपूर्ति में अडंगा लगाने के कारण यह बिजली संकट पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को इसके पुल की 700 मेगावाट बिजली दी जानी केंद्र सरकार ने मंजूर की थी. अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में न जाते तो इस पर न्यायालय इस पर रोक न लगाती.

इससे पूर्व गांव धनाना में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बिजली मंत्री चौटाला ने कहा कि उन्होंने हमेशा साफ-सुथरी और सिर उठाकर जीने वाली राजनीति की है. वे हमेशा आमजन और गरीबों की भलाई के लिए कार्य करते (Ranjit Chautala Bhiwani visit) रहेंगे. बिजली मंत्री ने गांव धनाना में बहुत जल्द ही 33 केवी के बिजली घर का निर्माण कार्य शुरु करवाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल के परिवार का धनाना, तालू और मुंढाल क्षेत्र के साथ वर्षों से गहरा नाता रहा है. देवीलाल के न्याय युद्ध के दौरान भी यहां के क्षेत्र के लोगों ने चौ. देवीलाल का खुलकर साथ दिया.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्रीय दलों का वजूद समाप्त होता जा रहा है, जिनमें पंजाब का अकाली दल सबसे बड़ा व नजदीकी उदाहरण है. उन्होंने कहा कि भाजपा को देश की जनता से स्वीकार कर लिया (Ranjit Chautala on electricity problem) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व में फिर से एक नई पहचान मिली है और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बेदाग छवि के नेता हैं. मोदी दुनिया के आठ महान नेताओं में से एक हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र व प्रदेश में लंबे समय तक शासन करेगी. भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा के साथ जुड़ने की अपील की.

ये भी पढ़ें: भिवानी को बिजली मंत्री की सौगात, धनाना गांव में जल्द शुरु होगा 33 केवी का बिजली घर का निर्माण कार्य

बिजली मंत्री ने गांव की गौशाला के लिए तीन लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की. ग्रामीणों की मांग पर बिजली मंत्री ने कहा कि हैंडबॉल के खेल मैदान में लाइटें लगवाने का काम करवाया जाएगा. इसके अलावा इस खेल मैदान में ट्रांसफार्मर भी लगवाया जाएगा. बिजली मंत्री ने कहा कि खेतों में ट्यूबवेल के लिए बिना कट के पांच घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि रात के समय लोड बढ़ने के कारण बिजली के कट लगाने पड़ते हैं.

बिजली मंत्री ने कहा कि पिछल दो साल में कोरोना काल के दौरान प्रदेश के 6304 गांवों में से 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की है, इस दौरान प्रदेश के उद्योग बंद रहे हैं, लेकिन अब दिल्ली की आबादी भी फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ व सोनीपत व अन्य क्षेत्र में आ रही है, जिससे प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था सुधारीकरण में हरियाणा का नाम अब देश में सबसे पहले लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details