हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानीः गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - महिलाओं का प्रदर्शन

दुषित पानी पीने को मजबूर लोग, कॉलोनी वासियों ने किया प्रदर्शन, महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

प्रदर्शन करती महिलाएं

By

Published : Jun 22, 2019, 5:48 PM IST

भिवानी: दिनोद रोड पर स्थित बृजवासी कॉलोनी के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. क्षेत्र वासियों ने इस संबंध में कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

'3-4 दिन में आता है पानी'

क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे करीब 4-5 महीनों से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इस संबंध में कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन अधिकारियों से झूठे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. लोगों का ये भी कहना है कि पानी 3-4 दिन में एक बार ही आता है, वो भी गन्दा और दूषित पानी आता है.

प्रदर्शन करती महिलाएं

गंदे पानी से बीमार होते लोग

इस पानी के प्रयोग से बुजुर्ग और बच्चे बीमार हो रहे हैं. इस पर कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि उन्हें साफ और स्वच्छ पानी मुहैया कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details