भिवानी :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की ओर से शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट कराया जाएगा. बता दें कि यह एनरोलमेंट क्लास 9वीं से 12वीं के छात्रों के कराए जाने हैं. एनरोलमेंट 18 अक्टूबर से ऑनलाइन आरंभ होगा. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त और बोर्ड से स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ ही गुरुकुल के छात्रों का एनरोलमेंट कराया जाएगा.
HBSE Enrollment Fees: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट की तारीख का ऐलान
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन एनरोलमेंट के लिए की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. विद्यालय इसके लिए 18 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदक बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी विद्यालय प्रमुख बिना विलंब किए 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक एनरोलमेंट शुल्क जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 2 से 8 नवंबर तक 200 रुपये शुल्क राशि देनी होगी. वहीं 9 से 15 नवंबर तक 300 रुपये शुल्क और 16 से 22 नवंबर तक एक हजार रुपये शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्टूडेंट्स अपने दिए गए डिटेल्स को 23 से 29 नवंबर तक सही कर सकते हैं. प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपये और अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति विद्यार्थी शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त कक्षा 9 और 11वीं के छात्रों को 50 रुपये प्रति छात्र को प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त जमा करवाना (HBSE Enrollment Fees) होगा.