हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं - भिवानी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं

भिवानी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया है. भिवानी में अब तक 7 यात्रियों के सैम्पल लिये गये थे जिनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

bhiwani corona
bhiwani corona

By

Published : Mar 31, 2020, 8:12 PM IST

भिवानी: पूरे देश में जहां कोरोना का प्रकोप जारी है वहीं भिवानी में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि अभी तक 461 यात्रियों की लिस्ट राज्य मुख्यालय से विभाग को प्राप्त हुई है जिनमें से 30 यात्री विदेश चले गये थे एवं 75 यात्री दूसरे जिले व दूसरे राज्यों से हैं.

कुल संख्या में से 361 ऐसे यात्री पाये गए जो भिवानी जिले से थे. भिवानी में अब तक 7 यात्रियों के सैम्पल लिये गये हैं, जिनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 23 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक 193 ऐसे यात्री हैं, जिनका 28 दिन का समय पूरा हो चुका है बाकि 138 यात्रियों को विभाग की निगरानी में 28 दिन तक रखा जाएगा. छह यात्री ऐसे पाए गए जिनका पता व फोन नंबर सही नहीं था तथा 19 यात्री ऐसे हैं जिनको विभाग द्वारा ट्रेस किया जा रहा है.

सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि क्वारंटीन सैंटर बाबा योगीनाथ अस्पताल लोहानी में अभी तक तीन यात्रियों को 14 दिन पूरे होने तक रखा गया है. वहीं कोरोना वायरस के चलते जिले के सभी नागरिकों से आह्वान भी किया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें क्योकिं विभाग द्वारा समय-समय पर कोरोना वायरस से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी प्रतिदिन दी जा रही है.

अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर के नंबर 01664242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन न. 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

ABOUT THE AUTHOR

...view details