हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी के सीएससी सेंटर पर बनाए जा रहे नए राशन कार्ड - भिवानी नए राशन कार्ड प्रक्रिया

भिवानी में नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है. जिन उपभोक्ताओं ने अपना नया राशन कार्ड बनवाना है वो सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद राशन कार्ड बनवा सकते हैं.

New ration cards being made at Bhiwani's CSC center
भिवानी के सीएससी सेंटर पर बनाए जा रहे नए राशन कार्ड

By

Published : Aug 6, 2020, 4:34 PM IST

भिवानी: खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है. जिन उपभोक्ताओं ने अपने नए राशन कार्ड नहीं बनवाए हैं. वे अपने परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड (आईडी) सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद राशन कार्ड बनवा सकते हैं.

विभाग के इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल ) के नए राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड (आईडी ) और परिवार के मुखिया एक अन्य आईडी की जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि नजदीकी सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने पर 22 कार्य दिवस की अवधि के बाद विभाग के कार्यालय से नया राशन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बुधवार को 169 नए केस सामने आए, 119 स्वस्थ हुए, 2 की मौत

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा एपीएल का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए 20 रुपये फीस निर्धारित की गई है. इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बीपीएल) अपने राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने और कटवाने के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन करने के पश्चात 15 कार्य दिवस के बाद नया राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details