भिवानी: खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है. जिन उपभोक्ताओं ने अपने नए राशन कार्ड नहीं बनवाए हैं. वे अपने परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड (आईडी) सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद राशन कार्ड बनवा सकते हैं.
विभाग के इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल ) के नए राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड (आईडी ) और परिवार के मुखिया एक अन्य आईडी की जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि नजदीकी सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने पर 22 कार्य दिवस की अवधि के बाद विभाग के कार्यालय से नया राशन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है.