हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में कोरोना के 6 नए मामले, 2 हुए रिकवर, कुल 13 एक्टिव केस - भिवानी में कोरोना मामले

हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला भिवानी की बात की जाए तो जिले में मंगलवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए (NEW 6 CORONA CASES IN BHIWANI) है. 2 मरीज कोरोना से रिकवर होकर 7 दिनों के लिए होम कोरेंटाइन में रहेंगे. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई (CORONA CASES IN BHIWANI) है.

NEW 6 CORONA CASES IN BHIWANI
भिवानी में कोरोना के मामले

By

Published : May 3, 2022, 6:53 PM IST

भिवानी:देश में एक बार फिरकोरोना के एकाएक मामले बढ़ने लगे हैं. हरियाणा के जिला भिवानी में भी एक साथ ही कोरोना के 6 नए मामले सामने आए (NEW 6 CORONA CASES IN BHIWANI) है. 2 मरीज कोरोना से रिकवर होकर 7 दिनों के लिए होम कोरेंटाइन में रहेंगे. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है. जिनमें 6 मरीज भिवानी शहर से तो 7 मरीज जिले के ग्रामीण क्षेत्र से हैं. वहीं एहतियातन मंगलवार को जिले के 160 लोगों के कोरोना सैंपल भी लिए गए हैं.

सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 26,504 केस मिल चुके हैं. उनमें से 25,823 मरीज ठीक हो चुके हैं और 668 मरीजों की मौत हो चुकी (BHIWANI CORONA UPDATE) है. अब जिले में कोरोना के 13 एक्टिव केस हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना का एक एक्टिव मरीज गुड़गांव, 2 मरीज शहर के सिविल अस्पताल में है और बाकि के 10 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं.

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं उनमें से 623 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकि है. अब जिले में कोरोना के 13 ही एक्टिव केस होने से विभाग ने सभी कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिए (CORONA CASES IN BHIWANI) हैं. इसके अलावा जिले में इन दिनों कोरोना के जो मरीज मिले हैं, उनमें 562 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो 2,902 मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी. वहीं 626 मरीज ऐसे मिले हैं जिन्होंने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सर्जरी से पहले RT-PCR टेस्ट हुआ अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details