हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: गारनपुरा में माइनर टूटने से किसानों की करीब 25 एकड़ फसल बर्बाद - भिवानी खेतों में भरा पानी

भिवानी के गारनपुरा में माइनर टूटने से किसानों की लगभग 25 एकड़ फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने सरकार से मांग की है कि माइनर के कारण प्रभावित हुई फसल का मुआवजा दिया जाए.

Minor breakdown in Bhiwani ruined crop of farmers
गारनपुरा में माइनर टूटने से किसानों की करीब 25 एकड़ फसल बर्बाद

By

Published : Aug 22, 2020, 1:32 PM IST

भिवानी:गारनपुरा माइनर टूटने से गारनपुरा के किसानों की लगभग 25 एकड़ कपास, बाजरा, ज्वार की फसल पानी-पानी हो गई. माइनर टूटने की जानकारी मिलने के बाद किसानों ने इसकी सूचना पम्प हाऊस को दी. जिसके बाद माइनर को बंद करवाकर मरम्मत करवाया गया.

गारनपुरा में माइनर टूटने से किसानों की करीब 25 एकड़ फसल बर्बाद

किसान रामचन्द्र, रामस्वरूप, सुरेंद्र, अनिल, रूपराम, सुरेंद्र ढ़ाका, कुलदीप महला, अजय, दलबीर फौजी, रामभगत ढ़ाका, रमेश, बीरसिंह, मांगेराम ने बताया कि ओवर फ्लो होने के कारण गारनपुरा माइनर टूट गई. जिसके चलते उनके खेतों में पानी भर गया और करीब 25 एकड़ फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने बताया कि तीन माह पहले भी ओवरफ्लो होने के कारण माइनर टूट गई थी.

किसानों ने बताया कि माइनर टूटने से उनकी कपास और अन्य फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों ने प्रशासन से बर्बाद फसल की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें:बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details