भिवानी: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल श्रमिक ट्रेन की सहायता से प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य भेजा जा रहा है. बता दें कि हरियाणा में भी लगातार स्पेशल श्रमिक ट्रेन की सहायता से प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य भेजा जा रहा है. ताकि प्रवासी मजदूरों को इस संकट की घड़ी में कोई परेशानी ना हो.
भिवानी से भी मंगलवार को दादरी के 1440 प्रवासी मजदूरों को बिहार के किशनगंज के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने श्रमिकों को भेंट स्वरूप गमछा दिया. साथ ही प्रवासी मजदूरों पर फूलों की वर्षा की गई. बता दें कि इस दौरान प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी.
अतिरिक्त उपायुक्त महोम्मद इमरान रजा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में बैठाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. उन्होंने बताया कि काम करने के लिए प्रवासी मजदूर बिहार से हरियाणा में आए थे. इस दौरान कोरोना के चलते लॉकडाउन कर दिया गया. जिसके कारण वो यहां फंस गए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में लागातार प्रवासी मजदूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन की सहायता से उनके राज्य भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़िए:पलवल: घर भेजने के लिए प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को बुलाया, पहुंच गई हजारों की भीड़
चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि श्रमिक चरखी दादरी काम करने के लिए आये थे. जिन्हें ट्रेन के माध्यम से वापिस भेजा जा गया है. उन्होंने बताया कि देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने में इनका अहम योगदान है.