चरखी दादरी: देश के आम चुनाव के लिए 11 अप्रैल से मतदान होगा. वहीं हरियाणा में 12 मई को वोट डाली जाएंगी. स्टार शूटर मनु भाकर ने ETV भारत के जरिए लोगों से वोट डालने की अपील की है.
मनु भाकर ने ETV भारत के जरिए देशवासियों से की वोट डालने की अपील
स्टार शूटर मनु भाकर ने ETV भारत के जरिए लोगों से वोट डालने की अपील की है.
manu bhaker
ETV भारत के जरिए निशानेबाज मनु भाकर ने कहा कि वोट डालना हमारा अधिकार और सबको ही वोट जरूर डालनी चाहिए. हर एक वोट कीमती होता है. देश के भविष्य की बात होती है. तो सभी लोग अपने मत का प्रयोग करें और वोट जरूर डालें. मेरा वोट तो अभी नहीं बना है लेकिन जैसे ही बन जाएगा मैं भी वोट डालूंगी.