भिवानी:एक साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दोषी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. युवक के खिलाफ 2021 में मामला दर्ज हुआ था. भिवानी फास्ट ट्रैक कोर्ट (bhiwani fast track court) ने दोषी करार देते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. न्यायालय ने आरोपी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना राशि नहीं भरने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी.
जानकारी के मुताबिक वर्ष-2021 में तोशाम थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. नाबालिक लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया (Minor raped in Bhiwani) था. पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद नाबालिग का मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाया गया. पुलिस की ओर से महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आंकलन कर मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.