भिवानी: सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने समर्थकों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर अपने पति सुरेंद्र सिंह को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे नेता और खिलाड़ी थे. सुरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को जो प्यार दिया और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो प्यार दिया वो सौभाग्य की बात है.
बीजेपी के दावों पर किरण चौधरी के बोल, कहा- बीजेपी के नेता करते हैं कांग्रेस की जीत का दावा - सुरेंद्र सिंह
पूर्व कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी को उनकी 14वीं पुण्यतिथि पर सीएलपी लीडर किरण चौधरी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सुरेंद्र सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करती किरण चौधरी
परिवर्तन बस यात्रा ने बदला लोगों का मन
परिवर्तन यात्रा पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के बाद लोगों का मन बदल गया है. बीजेपी सरकार के पांच सालों में जनता को जुमलों के अलावा कुछ नहीं मिला. इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी.