हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

यहां जानिए कब आएगा HTET का रिजल्ट - हरियाणा एचटेट परीक्षा परिणाम अपडेट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई एचटेट परीक्षाओं का परिणाम इसी महीने के अंत तक घोषित हो सकते हैं. इसकी जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी.

htet exam result update
जनवरी के अंत तक हो सकता है एचटेट परीक्षाओं का परिणाम घोषित

By

Published : Jan 5, 2021, 5:09 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई एचटेट परीक्षाओं का परिणाम इसी महीने के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल एचटेट परीक्षाओं की स्कैनिंग का कार्य शुरू हो गया है. पुलिस की चौक-चौबंद व्यवस्था के बीच एचटेट की उत्तर पुस्तिकों को रखा गया है. ये जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी.

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट लेवल-1, 2 और 3 के लिए परीक्षाओं का आयाजेन दो और तीन जनवरी को करवाया गया था. उन्हे सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ असामाजिक तत्व पैसे लेकर एचटेट पास करवाने का दावा करते हैं. इसीलिए अभिभावकों और अभ्यार्थियों को किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच

उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ एचटेट परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया है. साथ ही पारदर्शिता के साथ ही परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि आठ जनवरी तक परीक्षार्थियों से प्रश्रपत्र में त्रुटियां मांगी गई है. इन त्रुटियों को दूर करके ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details