भिवानी: नागरिकों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय और मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भारत नगर निवासी दिल्ली पुलिस के जवान के कोरोना संक्रमित होने पर उनके मकान के आस-पास के 332 घरों में तीन-तीन बार पहुंची और यहां पर रहने वाले 1681 व्यक्तियों एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार जांच की गई है.
सभी व्यक्तियों की तीन दिन में तीन बार जांच की गई है. वहीं कोरोना पॅाजीटिव दिल्ली पुलिस के जवान के घर के सभी सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा हुआ है. बता दें कि, अर्बन नोडल ऑफिसर डॉ. देवेन्द्र के नेतृत्व में अर्बन के स्टाफ की डयूटी लगाकर छह टीमें बनाई गई. टीम में डॉक्टर, एएनएम, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स व अर्बन आशा शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः-होटल इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, ट्राईसिटी में 190 करोड़ का हो चुका है नुकसान
टीम द्वारा प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास के लगभग 332 घरों में रहने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की गई. टीमों का नेतृत्व कर रहे अर्बन नोडल ऑफिसर डॉ. देवेन्द्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस में तैनात जवान के परिवार वालों से जानकारी प्राप्त करके यह पता चला कि यह जवान भिवानी में आने के बाद लगभग 11 व्यक्तियों के सम्पर्क में रहा है.
इन 11 व्यक्तियों में एक व्यक्ति दूध देने वाला, एक व्यक्ति रिश्तेदार पाया गया है जो कि दादरी से है, बाकी अन्य व्यक्ति इसके आस-पड़ोस के पाए गए, जिनके साथ इस जवान का सम्पर्क हुआ था. अभी जांच में यह पाया है कि इन 11 व्यक्तियों में से किसी में भी अभी तक किसी भी प्रकार के लक्ष्ण नहीं है.
वहीं सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है. भारत नगर में दिल्ली में तैनात पुलिस जवान के घर के आसपास मकानों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन-तीन बार जांच की है. विभाग द्वारा 332 घरों की तीन बार स्क्रीनिंग करवाई गई है. अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना योद्धाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त