भिवानी: हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धरने की अध्यक्षता पीटीआई अध्यापक अनिल तंवर ने की. हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग सिंह जांगड़ा, महेंद्र श्योराण, विनोद पिंकू, हरिश गोच्छी, विरेंद्र सिंह घणघस सोमदत्त शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि बीजेपी सरकार कर्मचारियों का लगातार शोषण करती आ रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों का भविष्य अंधकारमय बनाना चाहती है. सभी विभागों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रधान ने कहा कि वर्ष 2010 में लगे 1983 पीटीआई अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन एक फरमान जारी कर उन्हें घर बैठा दिया गया.