भिवानी:विधानसभा चुनाव की जंग का आगाज हो गया है. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी अब जुबानी जंग बन चुकी है. इशारों ही इशारों में नेता ना केवल विरोधियों, बल्कि अपने नेताओं पर भी तीर छोड़ना नहीं भूलते. ऐसा ही एक तीर तंवर ने छोड़ा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: हरियाणा रोडवेज की बस में जान खतरे में डालकर सफर कर रहे छात्र, वीडियो वायरल
अशोक तंवर ने ये तीर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा और पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को सीएम की दौड़ से बाहर करने के लिए छोड़ा है. हालांकि इसके लिए उन्होंने खुद सबसे पहले विस चुनावों का दंगल छोड़ने की भी बात कही है. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर शनिवार को गांव चांग पहुंचे थे. वो यहां संत आश्रम में अपने धर्म गुरु रामानंद की 7वीं बरसी पर पहुंचे थे.
देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर की
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि आज देश 70 साल के इतिहास में पहली बार संकट में है. आज देश की अर्थव्यवस्था, किसान, रोजगार और उद्योग बहुत बड़े संकट में हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की सोच रही है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.
'कांग्रेस में फूट नहीं'