हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2 और 3 अगस्त को सीनियर सेकेंडरी के प्रमाण पत्र वितरित करेगा - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) द्वारा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च 2022 (senior secondary exam 2022) के विद्यालय और गुरुकुल परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र, माईग्रेशन एवं कम्पार्टमेंट कार्ड प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर दो अगस्त को भेजे जाएंगे.

haryana board of school education
haryana board of school education

By

Published : Jul 26, 2022, 10:05 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) द्वारा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च 2022 (senior secondary exam 2022) के विद्यालय और गुरुकुल परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र, माईग्रेशन एवं कम्पार्टमेंट कार्ड प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर दो अगस्त को भेजे जाएंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों व गुरुकुलों के मुखियाओं को इस बारे सूचित किया गया है.

सभी विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र, माईग्रेशन एवं कम्पार्टमेंट दो अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक तथा तीन अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रमाण-पत्र, माईग्रेशन एवं कम्पार्टमेंट कार्ड बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं0 98 में वितरित किये जाएंगे. डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक या प्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें.

जिस अध्यापक या प्राध्यापक को विद्यालय के मुखिया द्वारा प्राधिकृत किया जाता है. उनको सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ प्राधिकरण का पत्र अवश्य लेकर आए अन्यथा उनको प्रमाण-पत्र नहीं दिये जायेंगे. प्राधिकरण पत्र ना होने के कारण प्रमाण-पत्र न मिलने की जिम्मेदारी संस्था की होगी. बोर्ड सचिव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सीनियर सेकेंडरी कक्षा के प्रमाण-पत्र यदि किन्हीं कारणों से दस्ती प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसी अवस्था में ये प्रमाण-पत्र उक्त वर्णित तिथियों उपरान्त कार्यालय कार्य दिवसों में बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details