भिवानी: राजीव गांधी महिला कॉलेज (Rajiv Gandhi Women College Bhiwani) में परीक्षा देने आई एक छात्रा ने कथित तौर पर छत से छलांग लगा दी. नीचे गिरने पर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे नागरिक अस्पताल भिवानी में भर्ती किया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे बाद में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
राजीव गांधी महिला कॉलेज भिवानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा अचानक छत से गिर गई. आनन-फानन में छात्रा को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा ने छत से खुद छलांग लगाई या फिर गलती से गिर गई. घायल छात्रा की पहचान बीएससी फस्ट इयर की मोनिका के रूप में हुई है, जो गांव बापोड़ा की रहने वाली है.