हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए गैस सिलेंडर

बुजुर्ग महिला श्यामा देवी बताती है कि उन्होंने अपने जमाने में वर्षों धुएं भरा चूल्हा फूंका. परन्तु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना के तहत उसे नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला, जिसके बाद उसका जीवन बदल गया है.

By

Published : Jul 20, 2019, 11:40 AM IST

डिजाइन फोटो

भिवानी:चूल्हे में फूंक मारकर आग जलाने का जमाना अब लद चुका है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना के तहत अब जरूरतमंद परिवारों तक गैस सिलेंडर और चूल्हा पहुंच रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक मई 2016 से शुरू की गई उज्जवला योजना के तहत अकेले भिवानी जिले में अब तक 68 हजार 762 लोग इसका लाभ अब तक ले चुके हैं. भिवानी जिले में 26 गैस एजेंसियों के माध्यम से लाभ पात्रों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: 10 लाख पशुओं पर 71 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च कर बीमा करेगी सरकार

महिलाओं के चेहरे पर आई खुशी

भिवानी की रविदास कॉलोनी की बुजुर्ग महिला श्यामा देवी बताती है कि उन्होंने अपने जमाने में वर्षों धुएं भरा चूल्हा फूंका. परन्तु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना के तहत उसे नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला. जिसके बाद उसका जीवन बदल गया है. इससे पहले धुएं के कारण खराब होने के चलते आंखों में लेंस भी डलवाना पड़ा था.


आज वे हर प्रकार के मौसम में बगैर ईंधन की परवाह किए आाराम से खाना पका सकती हैं. वही गांव कोहाड़ की सुनीता देवी, भिवानी के तोशाम रोड निवासी पूनम और अमित ने कहा कि उज्जवला योजना का उन्हें काफी लाभ हुआ. उन्हें सिर्फ चूल्हे के 990 रूपये और गैस के 494 रूपये चुकाकर गैस कनेक्शन मिल पा रहा है.

ऐसे आप भी पा सकते हैं योजना का लाभ

उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी गैस एजेंसी के वितरक सतीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ पहले सीमित दायरे में रखा गया था. परन्तु अब कोई भी व्यक्ति कुछ शर्तों के साथ इस कनेक्शन का लाभ ले सकता है. इसके लिए आवेदन पत्र के साथ आधार नंबर और बैंक खाता नंबर का विवरण भरकर गैस एजेंसी वितरक को देना होता है. उन्होंने बताया कि कोई भी भारत का नागरिक जिसकी आय 10 हजार रुपये प्रति माह से अधिक न हो, सरकारी कर्मचारी न हो, ढ़ाई एकड़ से अधिक जमीन न हो, तीन कमरों से ऊपर का पक्का मकान न हो, 50 हजार रुपये से अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड न हो ऐसे व्यक्ति को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उपलब्ध करवाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details