भिवानी: हरियाणा में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. लेकिन कृषि मंत्री जेपी दलाल का दावा है कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में खाद महंगी है. इसलिए ज़्यादा खाद बांटने पर कालाबाजारी होगी. जेपी दलाल ने कहा कि खाद की कमी की अफवाह वही लोग फैला रहे हैं, जो एमएसपी, मंडी व जमीन खत्म होने के आरोप लगाते थे. उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है और कहा कि कांग्रेसी सत्ता व वोट पर अधिकार केवल एक परिवार का मानते हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल हरियाणा सरकार के सात साल पूरे होने पर सात साल-सात कमाल के नाम से भिवानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, गरीब, व्यापारी हर वर्ग की भलाई के काम किए हैं. उन्होंने हरियाणा की खेल नीति व किसानों के उत्थान की नीतियों को देश में सबसे बेहतर बताया.
वहीं डीएपी खाद को लेकर मची हाहाकार व पुलिस थानों में बंट रही खाद के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. कालाबाजारी करने वालों ने अफवाह फैलाई है, जिससे किसान आगे की जरूरत के लिए भी खाद लेने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले पांच साल की तुलना में इस साल ज़्यादा खाद बांट चुकी है, लेकिन मंडी, एमएसपी व जमीन खत्म होने की बात कहने वालों ने खाद की कमी का दुष्प्रचार किया है.