हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा स्टेट नारकोटिक टीम ने 112 किलोग्राम गांजे के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार - Drug smuggler arrested in Bhiwani

हिसार में नशे का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Bhiwani) कर लिया है. नशे के सौदागरों को 112 किलोग्राम गांजे के साथ हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स की टीम ने पकड़ा है. जिसकी कीमत लगभग 17 से 18 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Maharana Pratap Sports Stadium Bhiwani
भिवानी में नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2022, 7:59 PM IST

भिवानी:हरियाणा के हिसार में नशे का कारोबार फल फूल रहा है. जिसके चलते हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की हिसार टीम ने नशा तस्कर पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की है. स्टेट नारकोटिक ब्यूरो ने हरियाणा को उड़ता पंजाब बनाने की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है. टीम ने नशे की तस्करी करने वाले शख्स को उसकी पत्नी और बहन के साथ गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Bhiwani) किया है. उनके पास से 17 से 18 लाख रुपये की कीमत के गांजा बरामद किया गया है.

हरियाणा सरकार ने नशे पर लगाम लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. बावजूद इसके युवा पीढ़ी को बर्बाद कर अपना घर भरने वाले ये नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे. जिसकी बानगी भिवानी के सैय गांव में देखने को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक ब्यूरो हिसार की टीम ने सैय गांव के खेल स्टेडियम में रात को छापेमारी की. इस स्टेडियम को नशेबाजों ने अपना अड्डा बनाकर रखा हुआ था.

हरियाणा स्टेट नारकोटिक टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर सैय गांव के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम भिवानी (Maharana Pratap Sports Stadium Bhiwani) से एक युवक को उसकी पत्नी और बहन को 112 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ईश्वर हिसार के कुंभा गांव का रहने वाला है, जिसके साथ उसकी पत्नी जमना और बहन अनारकली भी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी इस गांजे को 15-20 हजार रुपये किलो में बेचते हैं. ऐसे में ये 112 किलोग्राम गांजा करीब 17 से 18 लाख रूपये कीमत का है.


टीम इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ईश्वर का भाई करीब 6 से 7 महीने पहले हांसी में 212 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार हुआ (Drug smuggler arrested in Bhiwani) था, जो अब जेल में है. सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि नशे के इन सौदागरों का सरगना पकड़ में नहीं आया है. वो गांजे की सप्लाई करने कहीं गया हुआ था, जिसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Drugs Smuggling in Karnal: करनाल पुलिस ने 2256 नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details