भिवानी:प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला भिवानी से सामने आया है. जहां एक हलवाई पर रात के समय दो बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले के चलते हवलवाई बेहोश हो गया. वहीं बदमाश हलवाई को बेहोश छोड़कर फरार हो गए.
पीड़ित प्रदीप हलवाई ने बताया है वो रात के समय वो अपनी दुकान से घर जा रहा था तभी दो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते वो बेहोश हो गया. पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन मौक पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.