भिवानी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम महेश कुमार के आह्वान पर व्यापारियों के कोरोना टेस्ट किए. इस दौरान नगर व्यापार मंडल और अन्य व्यापारिक संगठनों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरा सहयोग दिया. भिवानी के एस. डी स्कूल में मंगलवार को करीब 250 दुकानदारों का कोरोना टेस्ट किया गया.
कोविड-19 महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में एसडीएम महेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात कर कार्य में सहयोग करने की अपील की थी. जिसके बाद व्यापारिक संगठनों ने एसडीएम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था.