हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने किए 250 दुकानदारों के कोरोना टेस्ट - भिवानी दुकानदार कोरोना टेस्ट

भिवानी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 250 दुकानदारों के कोरोना टेस्ट किए. कोविड-19 महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है.

Corona test of shopkeepers in Bhiwani
भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने किए 250 दुकानदारों के कोरोना टेस्ट

By

Published : Aug 19, 2020, 3:54 PM IST

भिवानी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम महेश कुमार के आह्वान पर व्यापारियों के कोरोना टेस्ट किए. इस दौरान नगर व्यापार मंडल और अन्य व्यापारिक संगठनों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरा सहयोग दिया. भिवानी के एस. डी स्कूल में मंगलवार को करीब 250 दुकानदारों का कोरोना टेस्ट किया गया.

कोविड-19 महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में एसडीएम महेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात कर कार्य में सहयोग करने की अपील की थी. जिसके बाद व्यापारिक संगठनों ने एसडीएम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था.

एसडीएम महेश कुमार ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है. इससे न केवल उनके परिवार की बल्कि उनके पास सामान लेने वालों की भी सुरक्षा है. बता दें कि भिवानी में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन ने जिले के दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details