हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में सीएम फ्लाइंग की रेड, अवैध रूप से DAP खाद बेचने वाले दुकानदारों पर कसा शिकंजा - CM Flying Raid in Bhiwani

भिवानी के गांव जुई खुर्द में सीएम फ्लाइंग की रेड पड़ने से दुकानदारों में हलचल मच गई. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की छापेमारी में डीएपी के साथ अलग से दवाई बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा गया.

भिवानी के जुई खुर्द गांव में सीएम फ्लाइंग की रेड
भिवानी के जुई खुर्द गांव में सीएम फ्लाइंग की रेड

By

Published : Oct 18, 2022, 12:26 PM IST

भिवानी :हरियाणा के भिवानी में सीएम फ्लाइंग की रेड पड़ा है. रेड के दौरान सीएम फ्लाइंग ने दुकानदारों पर शिकंजा कसा है. बता दें कि भिवानी के जुई खुर्द में कंट्रोल रेट से अधिक में डीएपी और खाद बेचे जा रहा (CM Flying Raid in Bhiwani Jui Khurd village) था. इसके साथ ही कीड़े मारने वाली दवाइयां भी बेची जा रही थी. सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग ने एक दुकान पर छापा मारा.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने पहले एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर दुकान में भेजा. ग्राहक को खाद विक्रेता बंसल खाद भंडार ने डीएपी के साथ कीड़े मारने की दवाइयों का कट्टा 1350 रुपये की जगह 1500 में दे दिया. इस पर सीएम फ्लाइंग ने खाद भंडार मालिक को दबोच (CM Flying Raid in Bhiwani) लिया. सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि खाद विक्रेता सरकार की कंट्रोल रेट से ज्यादा में खाद बेच रहा है.

साथ ही कुछ दवाइयां लेने पर भी दुकानदार दबाव बना रहा है. इस पर टीम गठित की गई और कृषि विभाग के कंट्रोलर भी साथ में मौजूद (Raid on fertilizer seller shop in Bhiwani) रहे. सीएम फ्लाइंग ने एक नकली ग्राहक बनाया और बंसल खाद बीज पर भेज दिया. इस बारे में कृषि विभाग के क्वालिटी इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि टीम ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाया. उसको बंसल खाद भंडार पर भेज दिया.

यह भी पढ़ें-Nuh Crime News: नूंह पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

ग्राहक ने दुकानदार से 5 कट्टे डीएपी के मांगे तो 1350 के कट्टे 1500 के हिसाब से 7500 में दुकानदार ने दे दिए, जबकि 1350 के हिसाब से 7200 के दिये जाने चाहिए थे. टीम ने ब्लैक करने के जुर्म में दुकानदार राजेश को पकड़ लिया. वहीं टीम ने स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाकर करवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details