भिवानी :हरियाणा के भिवानी में सीएम फ्लाइंग की रेड पड़ा है. रेड के दौरान सीएम फ्लाइंग ने दुकानदारों पर शिकंजा कसा है. बता दें कि भिवानी के जुई खुर्द में कंट्रोल रेट से अधिक में डीएपी और खाद बेचे जा रहा (CM Flying Raid in Bhiwani Jui Khurd village) था. इसके साथ ही कीड़े मारने वाली दवाइयां भी बेची जा रही थी. सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग ने एक दुकान पर छापा मारा.
सीएम फ्लाइंग की टीम ने पहले एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर दुकान में भेजा. ग्राहक को खाद विक्रेता बंसल खाद भंडार ने डीएपी के साथ कीड़े मारने की दवाइयों का कट्टा 1350 रुपये की जगह 1500 में दे दिया. इस पर सीएम फ्लाइंग ने खाद भंडार मालिक को दबोच (CM Flying Raid in Bhiwani) लिया. सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि खाद विक्रेता सरकार की कंट्रोल रेट से ज्यादा में खाद बेच रहा है.