हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: शहर की विभिन्न समस्याओं को एकजुट हुए, मांगे नहीं मानने पर महापंचायत की चेतावनी - गुलाब सिंह पार्क में पंचायत हुई

लोगों ने बता कि अगर सरकार और अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है.

पंचायत में मौजूद कस्बावासी

By

Published : Sep 9, 2019, 9:43 AM IST

भिवानी:कस्बा बवानीखेड़ा की विभिन्न समस्याओं का लेकर रविवार को बवानीखेड़ा के गुलाब सिंह पार्क में पंचायत हुई. जहां कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कस्बे में व्याप्त समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में विचार किया गया.

पंचायत की अध्यक्षता पूर्व कानूनगो राघेश्याम टुटेजा ने की. जहां विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों ने बवानीखेड़ा कस्बा और क्षेत्र की समस्याओं पर अपने विचार रखे.

लोगों ने बताया 2013 में कस्बा के सामान्य अस्पताल में 50 बेड की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन बेड तो दूर की बात अस्पताल में डॉक्टरों का ही टोटा बना हुआ है. लोगों को इलाज के लिए भिवानी जाना पड़ता है. कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है नर्सों के सहारे ही अस्पताल चलता है.

कस्बावासियों को सीवरेज का मिस्क पानी पीना पड़ रहा है. जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है. कई गांवों में आज भी बसों के आने-जाने के पर्याप्त साधन नहीं है. दोपहर तथा शाम के समय बिजली गुल रहती है. पिछले कई दिनों से उपमंडल की मांग की जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

लोगों ने बता कि अगर सरकार और अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है. इस मौके पर मुकेश ग्रोवर, संजय बलियाली, धर्मबीर अलखपुरा, सुबे सिवाडा, आदि स्थानिय निवासी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details