हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

इस अघोषित इमरजेंसी से छुटकारा तभी जब बीजेपी सत्ता से होगी बाहर -अजय चौटाला - अजय चौटाला ने स्वाति यादव के लिए की वोट अपील

जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने स्वाति यादव के लिए वोट अपील की.

अजय चौटाला, जेजेपी संरक्षक

By

Published : Apr 29, 2019, 8:58 PM IST

भिवानी:प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जैसे-जैसे चुनव नजदीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियों का प्रचार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में जेजेपी नेता अजय चौटाला भिवानी में स्वाति यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों से की वोट अपील
इसी कड़ी में जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला हाल फिलहाल गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने प्रत्याशी स्वाति यादव को समर्थन देते हुए लोगों से वोट अपील की.

'सब मिलकर बीजेपी को हराने का करे काम'
वहीं इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस अघोषित इमरजेंसी से तभी छुटकारा मिल सकता है. जब सब एक होकर बीजेपी को हराने का काम करें.

'मोदी-शाह चला रहे देश'
इस दौरान उन्होंने मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को ये दोनों चलाने का काम कर रहे हैं. अगर अबकी बार जनता ने गलती कर दी तो आगे देश में चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details