हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ऑपरेशन आक्रमण: भिवानी पुलिस ने अवैध पिस्तौल, गांजे और हेरोइन के साथ जब्त की शराब की अवैध बोतलें - Bhiwani police search operation

अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत आज भिवनी में सर्च अभियान चलाया (Operation Akraman in Bhiwani) गया. इस सर्च अभियान के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर मुख्यत: कार्रवाई करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान की गई और कई सामान जब्त भी किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

ऑपरेशन आक्रमण
ऑपरेशन आक्रमण

By

Published : Sep 5, 2022, 7:08 PM IST

भिवानी: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत आज जगह-जगह सर्च अभियान चलाया (Operation Akraman in Bhiwani) गया. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह निर्देशानुसार हुए इस सर्च अभियान के दौरान जिला पुलिस की 28 टीमों का गठन किया गया था. जिनमें कुल 158 पुलिसकर्मी शामिल हुए. सर्च अभियान के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर मुख्यत: कार्रवाई करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान की गई.

सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के तहत कुल 16 मामले दर्ज कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, 2 किलो 458 ग्राम गांजा, 12.2 ग्राम हेरोइन, 4.1 ग्राम स्मैक, अवैध शराब की 303 बोतल बरामद की. इसके साथ ही 3 उदघोषित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी प्रभारी व अपराध यूनिटों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से जांच (Bhiwani police search operation) करें. वहां कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. समय समय पर जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेता की हत्या का मामला: गुरुग्राम पुलिस को मिली कामयाबी, वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details