भिवानी: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत आज जगह-जगह सर्च अभियान चलाया (Operation Akraman in Bhiwani) गया. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह निर्देशानुसार हुए इस सर्च अभियान के दौरान जिला पुलिस की 28 टीमों का गठन किया गया था. जिनमें कुल 158 पुलिसकर्मी शामिल हुए. सर्च अभियान के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर मुख्यत: कार्रवाई करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान की गई.
सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के तहत कुल 16 मामले दर्ज कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, 2 किलो 458 ग्राम गांजा, 12.2 ग्राम हेरोइन, 4.1 ग्राम स्मैक, अवैध शराब की 303 बोतल बरामद की. इसके साथ ही 3 उदघोषित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.