भिवानी:ब्लाइंड मर्डर मामले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 अगस्त को थाना बवानीखेड़ा पुलिस को सूचना मिला थी कि जाटू लोहारी से सुई लिंक रोड पर ड्रेन के ऊपर बनी पुलिया पर एक व्यक्ति की शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बवानीखेड़ा पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
मृतक की पहचान श्रीकांत के रूप में हुई थी. बवानीखेड़ा पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर मामले में कार्रवाई करते हुए 10 सितंबर को प्रबंधक थाना निरीक्षक जय सिंह ने अपनी टीम के साथ ब्लाइंड मर्डर मामले में एक आरोपी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.