भिवानी-महेंद्रगढ़ में जो जीता उसी पार्टी की बनती है सरकार, देखिए हमारी खास रिपोर्ट - loksabha election
ये है ईटीवी भारत की खास पेशकश 'चुनाव भारत का' जिसके जरिए हम आपको हरियाणा की हर लोकसभा सीट का लेखा जोखा बता रहे हैं. इस स्पेशल रिपोर्ट में इस बार भिवानी लोकसभा सीट के बारे में बात की जाएगी.
भिवानी: हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं जिन पर 12 मई को मतदान होगा. इस पेशकश के जरिए हम आपको भिवानी लोकसभा सीट के सियासी समीकरण बताएंगे. भिवानी हमेशा ही राजनीति का गढ़ रहा है. यहां से अब तक तीन मुख्यमंत्री बन चुके हैं- बंसी लाल, बनारसी दास गुप्ता, मास्टर हुकम सिंह.
2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ दो अलग-अलग लोकसभा सीटें थीं. 2008 में हुए परिसीमन में कुछ इलाकों को अलग कर दिया गया. बाकी बचे इलाकों को मिलाकर आज की नई सीट भिवानी-महेंद्रगढ़ बनाई गई. तो देखिए भिवानी लोकसभा सीट पर ये स्पेशल रिपोर्ट-