हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: मंगलवार दोपहर तक कोरोना के 19 नए मामले आए सामने - भिवानी समाचार हिंदी

भिवानी में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 314 पहुंच गई है.

bhiwani corona virus update
bhiwani corona virus update

By

Published : Jun 23, 2020, 4:54 PM IST

भिवानी: जिला में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिले में मंगलवार को दोपहर तक 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी के साथ भिवानी में कुल संक्रमितों की संख्या 314 पहुंच गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो 87 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. जिले में 224 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.

मंगलवार को 19 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से एक सेवा नगर से, चार हालु बाजार से, एक दिनोद रोड से, एक गांव चांग से, एक गांव खरक कलां से, आठ बीटीएम लाइन से, एक लेबर कॉलोनी से, एक गांव कलिंगा तथा एक गांव मिरान से है. अब तक जिला में कुल 314 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 87 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 224 एक्टिव केस हैं. वहीं मगंलवार को 200 सैम्पल लिए गए.

सीएमओ डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उसे विभाग द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कोरोना सेंटर्स में लगेंगे स्पेशल कार्डबोर्ड बेड, जानिए खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details