भिवानी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भिवानी में कोरोना के सात नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इनमें दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है.
नए मामले आने के बाद भिवानी में कोरोना केस बढक़र 54 हो गए हैं. शनिवार को सामने आए पांच मामलों में एक महिला डॉक्टर और एक बैंक मैनेजर शामिल हैं. कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को कोरोना सैंपल की 46 रिपोर्ट मिली थी, जिसमें सात रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
भिवानी में शनिवार को कोरोना के पांच नए मामले आए सामने, देखें वीडियो उन्होंने बताया कि इन सात केस में दो केस पहले से पॉजिटिव हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को मिले पांच नए मामलों में चांग गांव स्थित पीएचसी में कार्यरत एक महिला डॉक्टर है, भिवानी से एक बैंक मैनेजर है और एक-एक केस प्रेमनगर और नाथुवास गांव से है. उन्होंने बताया कि जिला में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 54 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद डिपो होल्डर एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार के फैसले को दी HC में चुनौती
गौरतलब है कि भिवानी में कोरोना के मामले 23 मई से लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए-नए मामलों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.