अंबाला: हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर अनिल विज ने कहा कि सरकार सत्र को लेकर पूरी तरह से तैयार है. विपक्ष अपनी पूरी तैयारी करके आए. सत्र से पहले तैयारी तो विपक्ष को करनी होती है, लेकिन हरियाणा में तो विपक्ष है ही नहीं. वहीं महागठबंधन की चर्चाओं पर विज ने कहा कि बना लें ये गठबंधन इनके पास अब कुछ नहीं रहा. एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़ा होना चाहते हैं, इनके पैरो में तो जान रही नहीं, जहां भी गठबंधन हुए वहां क्या हाल हुआ सब जानते हैं.
मॉनसून सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विपक्ष को दिया ये सुझाव - आईएमए
शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने विपक्ष को सुझाव दिया है.
कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष अशोक तंवर से विधायक जय तीर्थ दहिया के गाली विवाद को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में गाली-गलौच, लाठियां चलना काफी समय से चल रहा है. यह आम बात है. अशोक तंवर का भी सिर फोड़ा गया था. विज ने कहा कि वैसे तो ये इकट्ठा नहीं होते और हो जाएं तो बिना लड़ाई के उठते नहीं है.
वहीं आईएमए द्वारा हड़ताल बढ़ाये जाने और रेजिडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल में शामिल होने पर अनिल विज ने आईएमए से आह्वान किया और कहा कि सरकार ने सभी से विचार विमर्श करने के बाद बिल बनाया है.