हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: अखिल भारतीय किसान सभा 11 सितम्बर को लघु सचिवालय के बाहर देगी धरना - किसानों का प्रदर्शन

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह ने कहा कि आज किसान और खेती संकट में है. बेरोजगारी के कारण देश में आर्थिक संकट है.

किसान सभा के सदस्यों को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह

By

Published : Sep 8, 2019, 9:18 AM IST

भिवानी: वर्तमान समय में किसान और कृषि दोनों ही संकट के दौर से गुजर रहे हैं. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. उद्योग बंद होने जा रहे हैं. बेरोजगारों की एक बड़ी फौज खड़ी हो रही है. ये बात स्थानीय महम गेट स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान ओम प्रकाश सैनी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही.

ये भी पढ़ें- JJP-BSP गठबंधन टूटने पर इनेलो का वार, कहा- विपरीत विचारधाराएं ज्यादा दिन नहीं चलती

बैठक को सम्बोधित करते हुए सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह ने कहा कि आज किसान और खेती संकट में है. बेरोजगारी के कारण देश में आर्थिक संकट है. कपड़ा, उद्योग, रियल एस्टेट, मोटरवाहन उद्योग पर भयंकर संकट चल रहा है. मजदूरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है. किसान आत्म हत्याएं कर रहे हैं. किसान की लागत बढ़ रही है.

फसल को लाभकारी दाम और खरीद सुनिश्चित नहीं की जा रही है. जिले और प्रांत में कई हिस्सों में सूखा पड़ गया है. नहरों में पानी नहीं आ रहा है. आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

उक्त समस्याओं को लेकर किसान 11 सितंबर को जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें जिलेभर के सभी किसान भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details