भिवानी: कोरोना महामारी के दौर में सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि में छूट के बाद अब तक 641 उद्योग इकाइयों में 15 हजार 822 लोगों को काम मिला है. भट्टा उद्योग को मिलाकर यह संख्या भिवानी जिला में 30 हजार हो जाती है. वहीं मनरेगा के तहत 2650 लोग काम कर रहे हैं.
हरियाणा में बढ़ा गेहूं और चीनी का उत्पादन
उन्होंने आगे बताया कि पिछले पांच सालों के दौरान हरियाणा में गेहूं का उत्पादन 20 प्रतिशत बढ़ा है और चीनी का उत्पादन 46 प्रतिशत बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लाख करोड़ रुपये की योजना पशुधन क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शुरू की है. इससे देश के अढ़ाई लाख पशुपालकों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इस योजना के तहत भेड़, बकरी, गाय, भैंस पालन के लिए बगैर जमीन को गिरवी रखे मात्र चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के लोगों से विशेष जांच दल करेगा पूछताछ
कोरोना महामारी के दौर में सरकारी मदद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जरूरतमंद व्यक्ति तक उसके खाते में पैसा पहुंचाया है. आज लगभग हर जरूरतमंद व्यक्ति तक केंद्र सरकार द्वारा एक हजार से पांच हजार रुपये तक की सहायता पहुंची है.