हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: ससुराल पक्ष पर नवविवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप - दहेज की मांग भिवानी

भिवानी के जाटु लोहारी गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष पर एक नवविवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप लगा है. मृतक नवविवाहिता की मां ने आरोप लगाया है कि उकी बेटी को उसके पति हुसैन, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, भतीजी और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर जबरन जहर देकर मारा है.

A woman died after consuming poison in Bhiwani
ससुराल पक्ष पर नवविवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप

By

Published : Jul 11, 2020, 6:24 PM IST

भिवानी:प्रदेश में दहेज की मांग को लेकर बेटियों की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भिवानी के जाटु लोहारी गांव से सामने आया है. जहां दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष पर एक नवविवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप लगा है.

बताया जाता है कि भिवानी के ढ़ाणी माहू गांव निवासी मृतक नवविवाहिता भतेरी की शादी 28 अक्टूबर 2018 में जाटू लोहारी गांव निवासी हुसैन से हुई थी. शुक्रवार देर शाम 21 वर्षीय भतेरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि भतेरी को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मारा है. क्योंकि वो बार-बार दहेज की मांग कर रहे थे. आरोप है कि दहेज के चलते ही एक बार पहले भी भतेरी को जहर दिया गया था.

ससुराल पक्ष पर नवविवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप

मृतक नविवाहिता भतेरी की मां दर्शना ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को तंग किया जा रहा था. बार-बार उसका पति कार ना मिलने पर मारने की धमकी देता था. मृतक नवविवाहिता की मां का आरोप है कि भतेरी के पति हुसैन, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, भतीजी और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उसकी बेटी को जबरन जहर देकर मारा है.

ये भी पढ़िए:भारतीय वायुसेना ने अंतिम 5 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्राप्त किए

वहीं मामले की जांच कर रहे बवानीखेड़ा थाना के एएसआई गौरीशंकर ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद वो चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचे और मृतक नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने बताया कि मृतक नवविवाहिता की मां की शिकायत पर ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ जहर देकर मारने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details