अंबाला: जिले में लगातार दूसरे दिन हुई बरसात ने किसानों की मुसीबत को और ज्यादा बढ़ा दिया है. किसानों की मंडी में पड़ी गेंहू की फसल जहां भीग गयी. वहीं खेत मे खड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है इस बार मौसम से उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. उनकी फसल कम हुई है ऊपर से अभी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही.
किसानों पर आफत की बारिश का कहर लगातार जारी है. दूसरो दिन फिर हुई अंबाला में बारिश ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया. जहां एक ओर मंडी में पड़ी गेंहू की बोरियां पूरे तरीके से भीग गईं. वहीं खेतों में खड़ी फसल पर भी मौसम की मार पड़ी है .