अंबाला: अंबाला में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. दो दिन अच्छी धुप निकलने के बाद गर्मी का अहसास होने लगा था. वहीं शाम होते-होते हल्की हवा चलने के साथ आसमान में हलके बादल भी छा गए. सुबह होते ही बादल घने हो गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई.
किसानों का कहना है कि बारिश होने से फसलों को काफी फायदा होगा. साथ ही प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी. बारिश होने के चलते एक बार फिर अंबाला में ठण्ड बढ़ सकती है. साथ ही घना कोहरा भी छा सकता है.