हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विधायक असीम गोयल ने मंत्री के सामने लगाए एसपी के खिलाफ नारे, देखें वीडियो - ambala

अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के दौरान अंबाला पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार कर रहे थे.

video of mla aseem goyal

By

Published : Jun 24, 2019, 9:19 PM IST

अंबाला: ये मामला एक शिकायत से जुड़ा हुआ है. अंबाला शहर में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक बुलाई गई थी. जहां पर परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य रूप से पहुंचे हुए थे और साथ ही अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी मौजूद थे. इसी दौरान अमित कुमार जो हरिपुर गांव के रहने वाले हैं अपनी शिकायत मंत्री को सुनाने लगे.

यहां देंखे वीडियो.

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली-नोएडा में कार्यरत हैं और शनिवार को अपने घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में पंजोखरा थाने के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी जिस दौरान हमारे वाहन की इंश्योरेंस नहीं थी तो पुलिस वालों ने हमें रोक लिया. हैरत तब हुई जब पुलिस वाले बाकी वाहनों को बिना चेकिंग के ही जाने दे रहे थे और जब हमने इस पर आपत्ति जताई और मेरे भाई ने उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की तो पुलिसवाले गुस्से में आकर उन्हें घसीट कर पुलिस थाने ले गए और तकरीबन आधे घंटे तक उनकी पिटाई की जिसके बाद बड़ी मुश्किल से वह थाने से रिहा हुए.

बैठक में इस दौरान एसपी मोहित ने कहा कि मैं पहले पूरे मामले की जांच करूंगा उसके बाद ही फैसला लूंगा. बस इतना सुनते ही विधायक असीम गोयल आवेश में आ गए और अंबाला पुलिस मुर्दाबाद के नारे तक लगवा दिए. मामले को शांत करने के लिए परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने फैसला सुनाया कि तीनों पुलिस अधिकारी जिनका नाम आया है उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाए. मामला यहां पर भी नहीं रूका असीम गोयल इतने आवेश में आ गए थे कि उन्होंने एसपी को कहा कि यदि तुरंत प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं होते हैं तो कल समस्त कार्यकर्ताओं समेत एसपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे. इस पूरे हंगामा का वीडियो भी सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details