हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में कोरोना ने फिर दी दस्तक, एक साथ सामने आए दो नए केस - अंबाला कोरोना केस

अंबाला में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज फौज के मेडिकल स्टाफ से जुड़ा है तो वहीं दूसरा मरीज एक ड्राइवर है.

ambala corona case
corona

By

Published : May 26, 2020, 12:48 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:01 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं. अब एक साथ दो नए मामले सामने आए हैं जिनमें से एक मामला तो आर्मी के मेडिकल स्टाफ से जुड़ा है. एक साथ दो नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. अंबाला में अभी यही दो कोरोना एक्टिव केस हैं.

अंबाला में फिर दी कोरोना ने दस्तक

अंबाला में जो नए दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनके से एक व्यक्ति आर्मी के मेडिकल स्टाफ से जुड़ा है और दूसरा मामला अंबाला छावनी के महेश नगर में एक ड्राइवर से जुड़ा है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

अंबाला में कोरोना के दो नए मरीज आए सामने

ये भी पढ़ें-अंबाला: लॉकडाउन के चलते घटी पेट्रोल और डीजल की मांग

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1213 तक पहुंच गया है. जिनमें से 802 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 16 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब कोरोना के 395 एक्टिव केस हैं. वहीं अंबाला में मिले 44 कोरोना पॉजिटिव केसों में से 40 लोग ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की मौत हुई है. अंबाला में फिलहाल दो कोरोना केस एक्टिव हैं.

Last Updated : May 28, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details